नारायणपुर. प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में अबुआ आवास योजना की पंचायतवार समीक्षा की गयी. बीडीओ ने कहा कि नारायणपुर प्रखंड को 1299 अबुआ आवास योजना का लक्ष्य मिला है. कुछ कर्मियों की शिथिलता के कारण अभी 110 में कार्य शुरू नहीं हुआ है जो काफी चिंताजनक है. हालांकि इनमें से कुछ ऐसे भी लाभुक हैं, जिनका भूमि से संबंधित विवाद है. उन्होंने संबंधित पंचायत सचिव और स्वयंसेवकों से कहा कि लाभुकों से मिलकर समस्या का जल्द निदान करें. आवास निर्माण चालू करवायें. वहीं बैठक में अनुपस्थित रहे कर्मी एवं अबुआ आवास निर्माण कार्य में शिथिलता बरतने वाले दो रोजगार सेवकों को बीडीओ ने अगले आदेश तक मानदेय स्थगित करने का निर्देश बीपीओ विद्युत मुर्मू को दिया है. बीडीओ ने कहा कि एक जून को दुमका लोकसभा के लिए मतदान होना है. मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय, रैंप की व्यवस्था हो. इसको लेकर लगातार काम हो रहा है. मौके पर बीपीओ विद्युत मुर्मू, एइ कुमार अनुराग, मुखिया कृष्ण सोरेन, मुन्नी मरांडी, दुलारी हांसदा, बबलू किस्कू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है