बीडीओ ने सीएचसी में उपलब्ध दवाओं की ली जानकारी
बीडीओ जमाले राजा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडहित का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डॉक्टर, नर्स एवं स्वास्थ्यकर्मियों के उपस्थिति की जानकारी ली.
कुंडहित. बीडीओ जमाले राजा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडहित का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डॉक्टर, नर्स एवं स्वास्थ्यकर्मियों के उपस्थिति की जानकारी ली. साथ ही दवाओं की उपलब्धता का जायजा लिया. आने वाले एवं भर्ती मरीजों के उपचार के बारे में जानकारी ली. बीडीओ ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में कर्मियों की उपस्थिति एवं व्यवस्था संतोषजनक पाया गया. निर्देश दिया गया कि स्वास्थ्य से संबंधित सारी सुविधाएं आम जनता तक पहुंचे. जरूरतमंद लाभान्वित हों. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपलेन मरांडी, प्रभारी बीपीएम सलीम खान समेत स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है