बीडीओ ने करमदहा मेले की तैयारी का लिया जायजा

करमदहा मेले की तैयारी अंतिम चरण में है. शनिवार को बीडीओ मुरली यादव ने मेला क्षेत्र का भ्रमण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 10:13 PM

नारायणपुर. करमदहा मेले की तैयारी अंतिम चरण में है. शनिवार को बीडीओ मुरली यादव ने मेला क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने मेला कमेटी से बातचीत की. विधि व्यवस्था को लेकर मेला संचालक से विचार-विमर्श किया. बीडीओ ने कहा कि यह 15 दिवसीय मेला है. इसमें भीड़ भाड़ अधिक होती है. कमेटी की जवाबदेही अधिक होगी. मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो. इसको लेकर एक साथ मिलकर हमें काम करना है. किसी प्रकार की अशांति ना हो. इसको लेकर अभी से ही तैयार रहना है. मेले में कचरा प्रबंधन के लिए ठोस व्यवस्था होनी चाहिए. नदी में स्नान एवं बाबा दुखहरण की पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखना है. मेले में पुलिस प्रशासन की भी मौजूदगी रहेगी. विदित हो कि इस बार करमदहा मेले की नीलामी 5900100 रुपए में हुई. मेला परिसर में बच्चों के खेल तमाशा के लिए झूला, ड्रैगन गाड़ी, मौत का कुंआ, सर्कस, जादू सहित खेल तमाशे का साधन उपलब्ध है. इसके अलावा लोहे से बनी वस्तुओं की दुकानें भी सज गयी है. मौके पर मेला कमेटी के इलियास अंसारी, फिरोज अंसारी, लूटलाल गोप, उत्तम मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version