आबुआ आवास के लाभुकों का किया गया जियोटैग
पंचायत सचिव ने अबुआ अवास योजना का किया निरीक्षण
फोटो- 07 आबुआ आवास का निरीक्षण करते पंचायत सचिव विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के हेठ करमाटांड़ गांव में आबुआ आवास योजना का पहला पेमेंट 30 हजार रुपये देने के बाद बहुत सारे लाभुक टाइ बीम तक का काम पूरा कर लिया है. उनको दूसरा पेमेंट देने के लिए जियोटैग किया गया. लाभुकों से पंचायत सचिव संतोष मंडल ने कहा कि जिसका काम इतना दूर तक पहुंचा है उन सभी को फिर से दूसरा किस्त भुगतान किया जायेगा. इसलिए जितना जल्द हो अपना काम को पूरा करें. कहा बिना काम किये कोई भुगतान नहीं किया जायेगा. पैसा लेकर जो काम नहीं करेगा, उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मंगल सोरेन, विमल गुप्ता आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है