मंईयां सम्मान योजना के लाभुक छह को जायेंगी रांची
प्रखंड सभागार में बीडीओ जमाले राजा ने मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को रांची ले जाने के लिए बैठक की.
कुंडहित. प्रखंड सभागार में बीडीओ जमाले राजा ने मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को रांची ले जाने के लिए बैठक की. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि छह जनवरी को रांची स्थित नामकुम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मंईयां सम्मान योजना के लगभग 200 लाभुकों को ले जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है. छह जनवरी की सुबह प्रखंड के लाभुकों को बसों से रांची के लिए रवाना किया जायेगा. इस दौरान लाभुकों की देखभाल के लिए प्रत्येक बसों में सरकारी कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है