योग्य लाभुकों को मिले मंईयां सम्मान योजना का लाभ : डीसी

डीसी कुमुद सहाय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की प्रगति की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 8:42 PM

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की प्रगति की समीक्षा की. डीसी ने अधिकारियों से प्रखंड व निकायवार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है. योजना के तहत 21 से 50 आयु वर्ग की सभी योग्य महिलाओं को लाभ दिलाने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारी आवश्यक एवं उचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. कहा कि लाभुकों के बीच योजना को लेकर अवेयरनेस फैलाएं. अब योजना के तहत लाभुक आवेदन को ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से जमा कर सकते हैं. कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के आवेदन कैम्प के अलावा चिह्नित सीएससी केन्द्र, पंचायत सचिवालय, प्रखंड में ऑफलाइन या ऑनलाइन भी जमा किया जा सकता है. समीक्षा के क्रम में पाया कि योजना के तहत एमएमएमएसवाई पोर्टल पर डिजिटलाइजेशन के लिए अब तक कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या 76,786 है. इनमें से 28,802 आवेदनों का डिजिटलाइजेशन किया जा चुका है तथा 47,984 लंबित का डिजिटलाइजेशन त्वरित गति से किया जा रहा है. डीसी ने स्पष्ट रूप से अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शत-प्रतिशत लाभुकों को योजना के तहत लाभान्वित करने के लिए कार्रवाई करें. किसी भी अधिकारी द्वारा लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर आइटीडीए परियोजना निदेशक जुगनू मिंज, एसडीओ अनंत कुमार सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version