गव्य विकास योजना के लिए लाभुक चयन समिति गठित

समग्र गव्य विकास योजना को लेकर ग्रामीण विकास विभाग मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय नारायणपुर में बैठक की. कहा कि लाभुक चयन को लेकर समिति का गठन कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 8:31 PM

नारायणपुर. समग्र गव्य विकास योजना को लेकर ग्रामीण विकास विभाग मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय नारायणपुर में बैठक की. बैठक में लाभुकों के चयन पर विचार-विमर्श किया गया. मंत्री ने कहा कि लाभुकों ने फॉर्म अधिक भरा है और 40 लाभुकों को गाय देने के लिए चयन करना है. पशुपालन विभाग के सचिव से बात करके लक्ष्य बढ़ाने का काम करूंगा. लाभुक चयन को लेकर समिति का गठन कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार अच्छा काम कर रही है. झारखंड के माता-बहनों को मंईयां योजना का लाभ देने जा रहे हैं. यह योजना हमारे बहनों के लिए वरदान साबित होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड का विकास तेजी गति से आगे बढ़ रहा है. मौके पर बीडीओ मुरली यादव, बीएचओ डॉ सुनील प्रसाद सिंह, टीवीओ डॉ सुशील टुडू, प्रमुख अंजना हेंब्रम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version