9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल पुलिस ने बरामद की हथियार की खेप, दो गिरफ्तार

झारखंड से पश्चिम बंगाल में हथियारों की तस्करी करते हुए दो लोगों की गिरफ्तारी ने सीमावर्ती सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है.

प्रतिनिधि, मिहिजाम झारखंड से पश्चिम बंगाल में हथियारों की तस्करी करते हुए दो लोगों की गिरफ्तारी ने सीमावर्ती सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. बंगाल पुलिस ने इन आरोपियों को राष्ट्रीय उच्च पथ 19 पर एक विशेष अभियान के तहत दबोचा. गिरफ्तार किये गये मिनारूल इस्लाम और शफीकुल मंडल पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के निवासी हैं. पुलिस और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के संयुक्त अभियान में इन आरोपियों के पास से 10 आधुनिक हथियार, 54 राउंड गोलियां, मोबाइल फोन और गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये हथियार झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल लाये जा रहे थे, जिनका उपयोग विभिन्न स्थानों पर तस्करी के लिए किया जाना था. बरामदगी में भारी मात्रा में आधुनिक हथियारों और गोलियों का शामिल होना खुफिया एजेंसियों के लिए भी चिंता का विषय बन गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और एसटीएफ यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि इस अवैध हथियार कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. यह पहली बार नहीं है जब झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल में हथियारों की तस्करी का मामला सामने आया है. पूर्व में भी बंगाल पुलिस ने ऐसे मामलों का भंडाफोड़ किया है. सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात की जांच कर रही है कि तस्करी के इस नेटवर्क के तार कहां-कहां तक जुड़े हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें