देवली-कुलडंगाल में बांग्ला भजन-कीर्तन 31 को

नाला प्रखंड के देवली-कुलडंगाल स्थित अद्वैत पल्ली में शनिवार को धर्मानुरागियों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:18 PM

नाला. नाला प्रखंड के देवली-कुलडंगाल स्थित अद्वैत पल्ली में शनिवार को धर्मानुरागियों की सभा हुई. अध्यक्षता ग्राम प्रधान सह राधा दामोदर मंदिर के सेवायत माधव चंद्र झा ने की. इस अवसर पर अद्वैत दास भक्ति शास्त्री महाराज के तिरोधान महोत्सव के आयोजन पर चर्चा की गयी. बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी चार दिवसीय बांग्ला भजन कीर्तन के साथ साथ धार्मिक अनुष्ठान किया जायेगा. अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए सहयोग राशि एकत्र करने, रसीद का वितरण, लाउडस्पीकर, पंडाल, रोशनी, नर नारायण सेवा आदि पर विस्तृत चर्चा की गयी. जानकारी दी कि 31 जनवरी से शुरू होने वाले अनुष्ठान में कुमारी संगीता भंडारी, नरहरी दास बाबा समेत सीमा दे आदि बांग्ला कीर्तन शिल्पी शिरकत करेंगी. मौके पर गुणधर दास, नित्य गोपाल माजी, चित्तरंजन कर, अनाथ मंडल, दीनबंधु दास, जितेंद्र नाथ ठाकुर, शक्तिपद पाल, मंटू मोहन पाल, तपन कुमार झा, सुबोध कुमार दास, हरे कृष्ण दे, सुजन कुमार दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version