बीइइओ ने 96 बूथों उपलब्ध सुविधाओं की ली जानकारी

मध्य विद्यालय फतेहपुर में शुक्रवार को बीइइओ मिलन कुमार घोष ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर मतदान केंद्रों की स्थिति की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 7:48 PM

फतेहपुर. मध्य विद्यालय फतेहपुर में शुक्रवार को बीइइओ मिलन कुमार घोष ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर मतदान केंद्रों की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान बीइइओ ने स्कूलों में बनाये गये 96 मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को मतदान केंद्र की साफ-सफाई के साथ-साथ बिजली की व्यवस्था, पेयजल की सुविधा, शौचालय, रैंप, पर्याप्त फर्नीचर आदि की सुविधा की अद्यतन जानकारी ली. कहा कि आप सभी के चुनाव ड्यूटी के बेहतर तरीके से जानकारी है. मतदान केंद्रों पर क्या सुविधाएं होनी चाहिए, उसी तरह की सुविधा आप अपने मतदान केंद्रों पर भी उपलब्ध करावें, ताकि आपके मतदान केंद्र पर आने वाले चुनाव कर्मियों को कोई परेशानी नहीं हो. मौके पर बीपीओ कृष्ण मनोहर सिंह, प्रधानाध्यापक राजेश कुमार दां आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version