जामताड़ा. डायट पबिया के सदस्यों ने शुक्रवार को राजकीय उच्च विद्यालय शहरी क्षेत्र बुधुडीह जामताड़ा का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रयास प्रोजेक्ट इंपैक्ट के बेहतर क्रियान्वयन और सफल संचालन, जीरो ड्रॉप आउट का अनुश्रवण डॉ दिलीप कुमार सिंह व तैयब अंसारी ने किया. अनुसमर्थन के दौरान विद्यालय में चहारदीवारी का अभाव, वर्ग कक्ष की कमी, पुस्तकालय और लैब कक्षा की कमी, विद्यालय में सत्र आरंभ से लगभग 350 से 400 छात्र-छात्राएं नामांकित होते हैं. ऐसी स्थिति में कमरे की कमी से बच्चों के पठन-पाठन पर असर पड़ता है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक से जब बात की गई तो उन्होंने कहा गोचर जमीन होने के कारण विद्यालय भवन और चहारदीवारी निर्माण नहीं हो पा रहा है. सभी शिक्षकों के साथ बैठक कर एक सप्ताह के अंदर विद्यालय के विभिन्न कार्यों के प्रति जवाबदेही देने की सलाह दी गयी. क्लब का गठन करने, हाउस निर्माण करने, हाउस बोर्ड और हाउस फ्लेग तैयार करने का निर्देश दिया गया. बच्चों की उपस्थिति कम देखते हुए डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के बीच टोला टेकिंग करके शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रयास करें. शत प्रतिशत पारगमन और जीरो ड्रॉप आउट की चर्चा की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है