नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय से मंगलवार को प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुनील प्रसाद सिंह व भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार टुडू ने संयुक्त रूप से मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा (मोबाइल वेटनरी यूनिट) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बीएचओ ने बताया कि पशुओं को चिकित्सा सेवा देने के लिए यह विशेष वाहन हैं. इन वाहनों में पशुओं के इलाज के लिए जरूरी उपकरण होते हैं. एमवीयू में पशु चिकित्सक, पारा पशु चिकित्सक और हेल्पर रहेंगे. इन वाहनों में टीकाकरण, बंध्याकरण और आपातकालीन इलाज की सुविधाएं मिलेंगी. कहा एमवीयू से बीमारी फैलने से रोका जा सकता है और जानवर स्वस्थ रहेंगे. मौके पर मो अशरफ अंसारी, दुलाल राय, बाएफ कर्मी राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है