मतदाता जागरुकता को लेकर निकाली गयी साइकिल रैली
मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से गांधी मैदान से गुरुवार को डीडीसी निरंजन कुमार के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गयी.
जामताड़ा. मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से गांधी मैदान से गुरुवार को डीडीसी निरंजन कुमार के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गयी. इसमें स्कूली बच्चों के अलावा कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. डीडीसी ने सभी से अपील की कि एक जून को मतदान करना है. आप सभी अपने माता-पिता एवं परिजनों के साथ वोट देने जायें और मतदान के लिए दूसरों को भी जागरूक करें. वहीं साइकिल रैली के उपरांत सेंट एंथोनी स्कूल, जामताड़ा में स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता के लिए क्विज का आयोजन हुआ. शुभारंभ डीसी कुमुद सहाय ने किया. उन्होंने सभी से मतदान के महत्व पर चर्चा करते हुए 01 जून को पहले मतदान फिर और काम करने की अपील की. कहा कि मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्था की गयी है. विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी का मन को मोह लिया. मौके पर डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा, डीएसइ राजेश पासवान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, डीपीएम जेएसएलपीएस राहुल रंजन, डीडी भंडारी, चंचल भंडारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है