फतेहपुर में 130 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरित
प्रखंड परिसर में गुरुवार को शैक्षणिक सत्र 2023-24 वर्ग अष्टम के 130 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया.
फतेहपुर. प्रखंड परिसर में गुरुवार को शैक्षणिक सत्र 2023-24 वर्ग अष्टम के 130 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. प्रखंड प्रमुख अरविंद मुर्मू, 20 सूत्री अध्यक्ष परेश यादव एवं बीइइओ मिलन कुमार घोष ने संयुक्त रूप से बच्चों को साइकिल दिया. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि सरकार सभी समुदायों के छात्रों की सुविधा को देखते हुए साइकिल मुहैया कर रही है, ताकि विद्यालय आने में छात्र-छात्राओं को कोई कठिनाई न हो. वहीं बीइइओ ने बताया प्रखंड के कुल 1752 छात्रों को साइकिल देने का लक्ष्य है. गुरुवार को मवि फतेहपुर, उमवि बनगड़ी, केवटा, अंगुठिया व ताराबाद के कुल 130 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. साइकिल मिलने से छात्र-छात्राओं में हर्ष देखा गया. मौके पर बीडब्ल्यूओ गौर किशोर महतो, एमआइएस प्रखंड प्रभारी प्रेम शंकर, शिक्षक आशीष सामंत, सोमनाथ यादव, सविता टोपनो, सुकदेव यादव, सुषमा प्रियदर्शी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है