फतेहपुर. फतेहपुर प्रखंड परिसर में मंगलवार को सत्र 2024-25 वर्ग अष्टम में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. बीइओ मिलन कुमार घोष ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवटा, गुहियाजोरी, जोरडीहा, कोयलाभाषा, धसनियां, लायजोरी, जालुमडीह, मंझलाडीह, बानरनाचा आदि विद्यालयों के लगभग 300 छात्र-छात्राओं को साइकिल दिया. इसी दौरान बीइइओ मिलन कुमार घोष ने कहा कि छात्रों के अध्ययन क्षमता बढ़ाने और इसे सुगम बनाने के उद्देश्य से झारखंड सरकार ने साइकिल वितरण योजना लायी है. स्कूली छात्र-छात्राओं में शिक्षा के प्रति ललक पैदा करने, एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और बच्चे सुगमता से अपने घर से विद्यालय तक पहुंच सकें. इस उद्देश्य से सरकार की ओर से लायी यह योजना काफी कारगर साबित हो रहा है. लाभान्विंत बच्चों को पढ़ाई में अधिक मेहनत करने को कहा, ताकि शिक्षा के स्तर में इजाफा हो सके. साइकिल मिलने से सभी छात्र-छात्राएं बहुत ही खुश हुईं. नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहने और लगनशीलता के साथ पठन पाठन करने का संकल्प लिया. मौके पर काफी छात्र-छात्रा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है