स्कूली छात्राओं के बीच साइकिल व मंईयां सम्मान योजना का स्वीकृति पत्र वितरित

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जिले भर में शुरू हो गया. डीसी ने उन्होंने स्कूली छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 7:46 PM

जामताड़ा. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जिले भर में शुरू हो गया. शुक्रवार को पहले दिन जामताड़ा प्रखंड के शिवलीबाड़ी पंचायत एवं नगर परिषद मिहिजाम के मध्य विद्यालय कोडापाड़ा में शिविर लगाया गया, जिसका निरीक्षण डीसी कुमुद सहाय ने किया. डीसी ने कई लाभुकों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और निष्पादन करने का निर्देश दिया. डीसी ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया. उन्होंने स्कूली छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. कई लाभुकों को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का ऑन स्पॉट स्वीकृति पत्र का वितरण किया. उन्होंने पदाधिकारियों व कर्मियों को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति, आवासीय, आय प्रमाण-पत्र के अलावा बेनिफिशियरी ओरिएंटेड योजनाओं से लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया. कहा कि शिविर से कोई भी अहर्ताधारी लाभुक वापस न जाने पाएं, इसे सुनिश्चित करें. वहीं विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर सीओ अविश्वर मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version