11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 हजार रुपये के विदेशी शराब के साथ बिहार व्यक्ति गिरफ्तार

मिहिजाम पुलिस ने थाना क्षेत्र में शराब के अवैध तस्करों के विरुद्ध की छापेमारी

मिहिजाम. थाना क्षेत्र में विदेशी शराब के तस्करों के खिलाफ छापेमारी की गयी. इस क्रम में हजारों रुपये का शराब जब्त किया गया. मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पड़ोसी राज्य बिहार में शराब बंदी होने के कारण शराब तस्क बंगाल से शराब बिहार ले जाकर विभिन्न इलाकों में चार गुणा कीमत पर बेचा जा रहा है. बता दें कि देशभर में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के चारों ओर पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी निगरानी की जा रही है. इसके तहत अवैध कारोबारियों पर प्रशासन पैनी नजर रखे हुए है. इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर मिहिजाम थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर इलाके में चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के करीब सड़क किनारे झाड़ी में छापेमारी कर करीब 15 हजार रुपये का विदेशी शराब जब्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में नगर प्रभारी इंस्पेक्टर आरएन यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कृष्णा नगर में चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के पास सड़क किनारे छापेमारी की गयी. पास के झाड़ी से विदेशी शराब से भरा हुआ दो बैग जब्त किया गया. छापेमारी के दौरान बिहार राज्य के लखीसराय जिला अंतर्गत पुरानी बाजार बड़ी दरगाह थाना क्षेत्र का रहने वाले शराब तस्कर बबलू चौधरी को गिरफ्तार कर जामताड़ा जेल भेजा गया. बताया कि दोनों बैग में कुल 15 बोतल इंपीरियल ब्लू 750 मिली, नौ बोतल हेवर्डस 5000 बीयर एवं 20 हेवर्डस 5000 केन बीयर जब्त किया गया, जिसका बाजार मूल्य करीब 15 हजार रुपये है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार सहित कई पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें