बाइक में लगी आग, जल कर राख
प. बंगाल के रूपनारायणपुर स्थित डाबर मोड़ में एक युवक की बाइक में अचानक आग लग गयी.
मिहिजाम. प. बंगाल के रूपनारायणपुर स्थित डाबर मोड़ में एक युवक की बाइक में अचानक आग लग गई. युवक डाबर मोड़ से दुर्गा मंदिर रेल गेट की तरफ जा रहा था. अचानक उसने देखा कि बाइक में आग लग गयी है. बाइक के पिछले हिस्से से धुंआ निकल रहा है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग नियंत्रण में नहीं आई तब रेत डालकर आग को नियंत्रित किया गया. बाइक आग से जलकर राख हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है