रेलवे ओवरब्रिज के रेलिंग से टकरायी बाइक, दो की मौत
जामताड़ा- मिहिजाम रोड स्थित शहरडाल रेलवे ओवरब्रिज के रेलिंग से टकरा कर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी.
मिहिजाम. जामताड़ा- मिहिजाम रोड स्थित शहरडाल रेलवे ओवरब्रिज के रेलिंग से टकरा कर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. घटना के बारे में बताया गया कि गुरुवार देर रात बाइक सवार दोनों युवक शहरडाल रेलवे ओवरब्रिज के रेलिंग से टकरा गये. रात होने के कारण काफी समय तक दोनों युवक दुर्घटना स्थल पर ही पड़े रहे. मार्ग से गुजर रहे लोगों ने मिहिजाम पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों युवकों को सदर अस्पताल ले गयी, जहां ऑन द स्पॉट चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान शहरडाल के मंगलपाडा निवासी अंजय हेंब्रम (20) व किनुडीह निवासी मस्तान टुडू (19) के रूप में हुई है. इस घटना से मृतकों के परिवार में मातम छा गया है. दोनों युवकों ने वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहन रखा था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है