बाइक की डिक्की से बदमाशों ने उड़ाये 25 हजार रुपये
मदनाडीह की महिला ने बैंक ऑफ इंडिया के खाते से की थी निकासी, घर में बोरिंग कराने के लिए बैंक से रुपये की थी निकासी
जामताड़ा. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी मैदान के समीप एक नाश्ते की दुकान के पास से बाइक की डिक्की से बदमाशों ने 25 हजार रुपये उड़ा लिये. दरअसल, बैंक से रुपये निकासी कर बाइक की डिक्की में रखकर दुकान में नाश्ता करने गया. इसी बीच बदमाशों ने बाइक की डिक्की से रुपये को लेकर फरार हो गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि सोमवार को नारायणपुर प्रखंड के मदनाडीह निवासी झुलिया देवी गांव के सोनाराम हांसदा के साथ बाइक से जामताड़ा के बैंक ऑफ इंडिया शाखा रुपये निकासी करने आयी. इस दौरान पीड़िता झुलिया देवी ने अपने खाता से 25 हजार रुपये की निकासी की. इसके बाद दोनों बाइक से गांधी मैदान के समीप आया, जहां एक गैरेज में बाइक को खड़ा किया. इसी बीच पीड़िता झुलिया देवी बगल में लगे ठेला में फल की खरीदारी करने लगी और सोनाराम हांसदा नाश्ता करने लगा. दोनों जब कुछ देर बाद बाइक के पास पहुंचे तो देखा कि बाइक की डिक्की का लॉक टूटा हुआ है और डिक्की में रखे 25 हजार रुपये, बैंक पासबुक गायब है. इसके बाद आसपास के लोगों से मामले को लेकर पूछताछ की. वहीं मामले को लेकर पीड़िता ने जामताड़ा सदर थाना में आवेदन दिया है. पीड़िता ने बताया कि उनका बेटा बाहर में काम करता है. वहीं से बेटे ने घर में बोरिंग कराने के लिए बैंक खाता में पैसा भेजा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है