बाइक सवार ने घर के बाहर बैठी महिला को मारा धक्का, घायल

बाइक सवार ने गुरुवार को घर के बाहर बैठी महिला को धक्का मार दिया. इस कारण महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 8:31 PM

कुंडहित. बाइक सवार ने गुरुवार को घर के बाहर बैठी महिला को धक्का मार दिया. इस कारण महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी महिला को परिजन दुमका अस्पताल ले गये हैं. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक के साथ-साथ ग्रामीणों के कब्जे से बाइक सवार तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है. इनमें से एक जयदेव मोहली का इलाज कुंडहित सीएचसी में कराया जा रहा है. बाइक चालक सहित सवार मिहिजाम से दलाही मेला देखने जा रहे थे. कमलिया गांव में बने बड़े बंपर को पार करने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर घर के बाहर अपने दरवाजे पर बैठी महिला शांति मंडल को टक्कर मार दी. बाइक चला रहे युवक आकाश मोहली मिहिजाम के महुलबोना का रहने वाला है. वह सूरज मोहली के अलावा बिंदापाथर के नारायण मोहली व जगन्नाथपुर के जयदेव मोहली को लेकर मेला देखने जा रहा था. गुरुवार की शाम दूसरी सड़क दुर्घटना में सुलूंगा के समीप एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर बाइक सहित खेत में जा गिरा. मोटरसाइकिल चालक और अन्य एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. मैजिक व बाइक की भिड़ंत में दो युवक जख्मी, गंभीर मिहिजाम. कानगोई अंडर रेलवे पुलिया के पास गुरुवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में छोटा हाथी वाहन व बाइक की सीधी भिड़ंत हो गयी. इसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हांसीपहाड़ी ले जाया गया. बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया. घटना के बारे बताया गया कि छोटा हाथी वाहन कानगोई की ओर जा रहा था. विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर छोटा हाथी वाहन से टकरा गयी. घटना में टाटा मैजिक एक बिजली खंभे से टकरा कर रुकी. घायल युवकों का नाम बंगाल के जेमारी निवासी इलियास अंसारी व मो आदिल बताया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रित कर यातायात बहाल कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version