नववर्ष पर पर्वत बिहार पार्क से बाइक चोरी
पर्वत बिहार पार्क के समीप से एक बाइक ( JH21D 0504) की चोरी हुई है.
जामताड़ा. पर्वत बिहार पार्क के समीप से एक बाइक ( JH21D 0504) की चोरी हुई है. शहर के सरखेलडीह निवासी अरुण मंडल ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उन्होंने अपनी बाइक पार्किंग में हैंडल लॉक करके खड़ी की और पार्क के अंदर घूमने गए थे. वह शाम 5 बजे लौटे, तो उनकी बाइक गायब थी. उन्होंने काफी तलाश की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला. पीड़ित अरुण मंडल काे संदेह है कि उनकी बाइक को किसी अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है