पिकनिक स्थल से बाइक चोरी, शिकायत दर्ज
रेल नगरी चित्तरंजन में पिकनिक स्थल से एक बाइक की चोरी हो गयी. घटना एक जनवरी को अजय नदी तट पर हनुमान मंदिर के पास हुई.
मिहिजाम. रेल नगरी चित्तरंजन में पिकनिक स्थल से एक बाइक की चोरी हो गयी. घटना एक जनवरी को अजय नदी तट पर हनुमान मंदिर के पास हुई. बताया गया कि चिरेका में सीनियर सेक्शन इंजीनियर रंजीत कुमार बर्णवाल शाम चार बजे पिकनिक स्थल पर अपनी बाइक खड़ी कर नदी की तरफ गये थे. उन्होंने बाइक का हैंडल लॉक कर दिया था. कुछ समय बाद जब लौट कर आये तो बाइक गायब थी. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि कुछ अज्ञात लोग उनकी बाइक लेकर चले गए हैं. इस मामले में चित्तरंजन थाने में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है