बाइक चोर गिरोह के मास्टरमाइंड साहबान गिरफ्तार, सात बाइकें जब्त

जामताड़ा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के मास्टरमाइंड साहबान अंसारी को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 6:19 PM

जामताड़ा. जामताड़ा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के मास्टरमाइंड साहबान अंसारी को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी ने गुरुवार को जामताड़ा थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जामताड़ा पुलिस ने एसपी के आदेश पर एक टीम गठित की गयी, जिसका नेतृत्व जामताड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल ने किया. जामताड़ा थाना क्षेत्र के पोसई मोड़ के पास एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर जामताड़ा की ओर आ रहे थे. पुलिस को देख दो व्यक्ति भागने में सफल रहे, लेकिन संदेह के आधार पर पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के बंदरचुआं गांव के साहबान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह और उसका गिरोह बाइक चोरी करने के बाद उसे धनबाद और जमशेदपुर में बेच दिया करते थे. पुलिस ने साहबान अंसारी के पास से नारायणपुर थाना क्षेत्र के शहरपुर और हरनाडांगल से चोरी की कुल सात बाइकें बरामद की है. बताया कि आरोपी के खिलाफ धनबाद और नारायणपुर थाने में भी मामले दर्ज हैं. साहबान अंसारी और उसके गिरोह का नेटवर्क काफी बड़ा है और इसके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. पुलिस की तत्परता और गुप्त सूचना के आधार पर की गयी इस कार्रवाई से बाइक चोर गिरोह के इस मास्टरमाइंड को पकड़ने में सफलता मिली है. इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनकी गतिविधियों का पता लगाने के लिए पुलिस आगे भी जांच जारी रखेगी. छापेमारी दल में जामताड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल, एसआइ सुनील कुमार सिंह, एसआइ अलखनाथ चौबे, एसआइ पंकज कुमार, एएसआइ धनंजय कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version