ऑनलाइन गेमिंग ड्रीम-11 में 59 रुपये लगाकर राजमिस्त्री ने जीता डेढ़ करोड़
बरमुंडी गांव के रहने वाले हैं कलाम मियां
विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के बरमुंडी गांव के राजमिस्त्री कलाम मियां ने 59 रुपये का सट्टा लगाकर डेढ़ करोड़ रुपये की राशि जीतकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. कलाम मियां से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं कोई विशेष पढ़ा लिखा नहीं हूं. राजमिस्त्री का काम करता हूं, लेकिन क्रिकेट का दीवाना हूं. मैं तीन चार वर्षों से इस प्रकार की सट्टा लगाता आ रहा हूं. पहले ड्रीम-11 में 49 रुपये का सट्टा लगाया जाता था. अपने मन से खेल को देखकर ड्रीम-11 में पैसा लगाते हैं. वहीं आज लखनऊ और राजस्थान पर 59 रुपये लगाया था. उन्होंने कहा कि आइपीएल का आनंद उठाते हैं. एक समय हम लोग बहुत गरीबी जीवन जीते थे. आज हम सभी भाई राजमिस्त्री का काम करते हैं जो आज की दिनचर्या पहले की अपेक्षा अच्छा है. आज मैं काफी खुश हूं कि ड्रीम-11 में डेढ़ करोड़ जीता हूं. मोबाइल पर 12:00 बजे रात को मैसेज आया. उस मैसेज को मैं बगल के एक स्टूडेंट को दिखाया. उन्होंने देखकर मुझे कहा कि आपका डेढ़ करोड़ ड्रीम-11 में लॉटरी लग गयी है. तब से मैं और मेरे परिवार काफी खुश हैं व ग्रामीण युवक भी हमारे साथ हौसला बुलंद रखने के लिए रात से ही लगे हुए हैं. मौके पर ग्रामीण राजोल अंसारी, अब्दुल अंसारी एवं उपमुखिया असरारुल अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है