दुमका सांसद ने कुछ काम नहीं किया : बसंत सोरेन
आने-जाने के लिए उबड़-खाबड़ सड़क, विद्युत की चरमराती व्यवस्था देखकर प्रतीत होता है कि दुमका के वर्तमान सांसद ने इतने बड़े गांव के लिए कुछ नहीं किया
बिंदापाथर. बिंदापाथर नीचे टोला में सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक हुई, जिसमें मंत्री बसंत सोरेन, स्पीकर रवींद्रनाथ महतो शामिल हुए. इस अवसर पर मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि बिंदापाथर जैसी जगह जहां की आबादी करीब चार हजार है. पर यहां की विकास की स्थिति को देखकर काफी दुख होता है. आने-जाने के लिए उबड़-खाबड़ सड़क, विद्युत की चरमराती व्यवस्था देखकर प्रतीत होता है कि दुमका के वर्तमान सांसद ने इतने बड़े गांव के लिए कुछ नहीं किया है. उन्होंने झामुमो के प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में मतदान करने के अपील करते हुए कहा कि झामुमो के अधिक से अधिक सांसद को दिल्ली भेजें, ताकि समस्याओं को संसद में रख सके. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व देवघर जिला के घोड़ादहा मोड़ से बिंदापाथर, गेड़िया होते हुए मिहिजाम जाने की सड़क स्थानीय विधायक के हाथों शिलान्यास किया जायेगा एवं उस वक्त में खुद उपस्थित रहूंगा. वहीं, स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि भाजपा के लोगों को झारखंड के विकास से संबंधित बातें हजम नहीं होती है. इसीलिए हेमंत सोरेन सरकार जब चारों ओर विकास के कार्य कर रहे थे, तो एक झूठे मामले में उनको जेल में डाल दिया. कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और दुमका लोकसभा सीट से भी झामुमो प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे. वहीं, जिला सचिव परेश चंद्र महतो, प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो, प्रमुख अरविंद कुमार मुर्मू ने भी संबोधित किया. मौके पर कुणाल कांचन, नदियानंद सिंह, नित्यानंद गोस्वामी, बासुदेव हेंब्रम, मारुति सिंह, गोपाल मंडल, फुचू दास, भास्कर मंडल, राजेश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है