प्रति वर्ष 850-850 किसानों को किया जायेगा प्रशिक्षित उमेश कुमार, जामताड़ा किसानों की समृद्धि के लिए राज्य में किसान पाठशाला योजना शुरू की गई है. इसके तहत किसानों को आधुनिक खेती की ट्रेनिंग दी जाएगी. जामताड़ा जिले में बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत जामताड़ा और नाला में दो किसान पाठशालाएं स्थापित की जा रही हैं, जहां कृषि से संबंधित हर आवश्यक जानकारी दी जायेगी. यह पहल किसानों को बेहतर उपज और आय बढ़ाने में मदद करेगी. 25-25 एकड़ में होंगी दोनों पाठशाला प्रत्येक किसान पाठशाला 25 एकड़ में फैली होगी. राज्य के कई जिलों में पहले से इन पाठशालाओं का संचालन हो रहा है, जिससे किसानों को उन्नत खेती के लाभ मिल रहे हैं. यहां कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और सहकारी योजनाओं के प्रशिक्षण के साथ किसानों की क्षमताओं का विकास किया जाएगा. किसानों को मिलेगा समग्र प्रशिक्षण किसानों को सब्जी उत्पादन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, मोती की खेती और मछली पालन की तकनीकों से परिचित कराया जाएगा. मछली पालन के लिए तालाब बनाए जा रहे हैं, और बत्तख, गाय, बकरी व सूकर पालन के लिए आधारभूत ढांचा तैयार हो रहा है. पाठशाला परिसर में 10 एकड़ में अधिक कीमत वाली फसल और 7.5 एकड़ में महंगे फलों की खेती की जाएगी, ताकि किसान व्यावहारिक रूप से सीख सकें. जामताड़ा और नाला में कार्य प्रगति पर जामताड़ा में कृषि विभाग के पास पाठशाला का निर्माण कार्य जारी है. यहां मल्चिंग विधि से खेती की जा रही है. जामताड़ा में यह प्रोजेक्ट रांची के जीवन ज्योति एनजीओ द्वारा संचालित है, जबकि नाला में इसका जिम्मा सिदो-कान्हू अल्पसंख्यक विकास समिति को सौंपा गया है. हर साल 850 किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण हर साल लगभग 850 किसानों को चार-चार दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें मल्चिंग सिस्टम, फसल प्रबंधन और खेती के उन्नत तरीकों की जानकारी शामिल होगी. इस पहल से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है. इस योजना से किसान आत्मनिर्भर बनेंगे और उनकी आय में वृद्धि होगी. क्या कहते हैं डीएओ जिले के जामताड़ा व नाला में किसान पाठशाला का कार्य जारी है. दोनों ही कार्य विभाग की ओर से एनजीओ को काम करने का जिम्मा दिया है. जिसका मॉनिटरिंग जिला स्तर से होगी. किसान पाठशाला से किसानों को काफी लाभ मिलेगा. लव कुमार, डीएओ, जामताड़ा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है