22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला से भाजपा प्रत्याशी माधव चंद्र ने 5.36 व झामुमो के रवींद्रनाथ ने 3.80 लाख किये खर्च

विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए नाला एवं जामताड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों के प्रथम व्यय लेखा पंजी की जांच छह नवंबर को की गयी.

जामताड़ा. विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए नाला एवं जामताड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों के प्रथम व्यय लेखा पंजी की जांच छह नवंबर को की गयी. इस दौरान प्रत्याशियों ने व्यय लेखा पंजी की प्रथम जांच कराई. नाला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी माधव चंद्र महतो ने अब तक 5,36, 400 रुपये व झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो ने 3,80,618 रुपये चुनाव प्रचार में खर्च किये हैं.

नाला विधानसभा क्षेत्र

प्रत्याशी का नाम पार्टी खर्च

रवींद्रनाथ महतो झामुमो 3,80,618 रूपये

गुणधर मंडल निर्दलीय 17,166 रूपये

दिगंबर प्रसाद साहा निर्दलीय ……………….

कन्हाई चंद्र मालपहाड़िया भाकपा 17,187 रुपये

माधव चंद्र महतो भाजपा 5,36,400 रुपये

शांति गोपाल महतो निर्दलीय 10, 020 रुपये

रघुवीर यादव, जेएलकेएम 19, 038 रुपये

सुजीत कु. सरकार निर्दलीय 17,610 रुपये

महाशन मुर्मू लोक अधिकारी पार्टी 20,114 रुपये

जोयंतो बनर्जी, निर्दलीय – 82,660 रुपये

राजेश्वर हांसदा, निर्दलीय 5000 रुपये

अमित कु. चालक निर्दलीय ……. …

विश्वनाथ सोरेन निर्दलीय 12,509 रुपये

पुरन पुजहर निर्दलीय 5000 रुपये

राजीव हेंब्रम निर्दलीय ……………..

मुस्ताक शेख, निर्दलीय ………………..

संतोष हेंब्रम, निर्दलीय 5000 रूपये.

जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र

प्रत्याशी का नाम पार्टी खर्च

आरिफ अंसारी बीएसपी 14,696 रुपये

इरफान अंसारी कांग्रेस 1,42,441 रुपये

लखन लाल मंडल सीपीआइएम 51,780 रुपये

सीता मुर्मू भाजपा 1,68,557 रुपये

अहमद हुसैन झा पी पार्टी 17,615.81 रुपये

कुलदीप यादव हिंदुस्तान पीपुल्स पार्टी 19,400 रुपये

तरुण कु. गुप्ता जेएलकेएम 1,36,685.80 रुपये

बालेश्वर मंडल एनसीपी 33,611 रुपये

अकबर अंसारी निर्दलीय 17,711 रुपये

मुकेश मुर्मू निर्दलीय 11,871 रुपये

रियाज अहमद, निर्दलीय 19,186 रुपये

शत्रुघ्न पंडित निर्दलीय 24,722 रुपये

सुजीत दास निर्दलीय 17,776 रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें