जामताड़ा. दुमका लोकसभा भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने सोमवार को जामताड़ा ग्रामीण के तरणी आदिवासी टोला में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल सहित कार्यकर्ता सम्मिलित हुए. सीता सोरेन तरणी गांव के लोगों से मिलकर उनकी मूलभूत समस्याओं से अवगत हुईं. साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी. भाजपा नेता ने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के समर्थन में वोट मांगा और सीता सोरेन को भारी बहुमत से जीताकर केंद्र में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की बात कही. मौके पर जामताड़ा ग्रामीण अध्यक्ष रणजीत राणा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुकुमार सरखेल, पबिया मंडल अध्यक्ष कार्तिक भंडारी, जामताड़ा नगर मंडल अध्यक्ष पिंटू गुप्ता, जिला परिषद प्रतिनिधि सुनील हांसदा, मुकेश यादव, प्रधान टुडू, सुरेश टुडू निशिकांत टुडू, वलदेव मुर्मू, मोहन टुडू, अवेश्वर हांसदा, रुक्मिणी सोरेन आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है