नाला विधानसभा में भाजपा की होगी जीत : सांसद विवेक चंद्र

नवादा के भाजपा सांसद विवेक चंद्र ठाकुर ने गुरुवार को कुंडहित प्रखंड का दौरा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 9:25 PM
an image

कुंडहित. नवादा के भाजपा सांसद विवेक चंद्र ठाकुर ने गुरुवार को कुंडहित प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय में बड़ी संख्या में युवाओं को पार्टी में शामिल कराया. कहा कि नाला विधानसभा में भाजपा की जीत होगी. कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में झारखंड के आदिवासी, गरीब सहित मूल निवासियों के प्रति जो भावना है उसे लोग भली-भांति समझ रहे हैं. वहीं उसी भावना से प्रेरित होकर इतनी बड़ी संख्या में आम और खास जनमानस सहित विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता भाजपा से जुड़ते जा रहे हैं. कहा कि झारखंड में पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. झारखंड अपने अस्तित्व का चुनाव लड़ रहा है. भारतीय जनता पार्टी सभी झारखंडी जनमानस के साथ पूरी तरह से खड़ी है. उन्होंने कहा कि नाला विधानसभा में 16 नवंबर को भाजपा के स्टार प्रचारक और लोकप्रिय अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का आगमन होगा. वहीं 18 नवंबर को स्टार प्रचारक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जामताड़ा और नाला विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम होने की संभावना है. मौके पर भाजपा नेता, कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version