भाजपा सरकार ने झूठ बोल कर लिया वोट, पूरा नहीं किया वादा : स्पीकर

फतेहपुर के सालबागा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 9:43 PM

फोटो- 21 संबोधित करते विस अध्यक्ष, 22 कार्यक्रम में उपस्थित लोग प्रतिनिधि, फतेहपुर ये चुनाव आम चुनाव नहीं है. इसमें जरा सी चूक होने पर आपके अधिकारों का हनन किया जायेगा. बाबा साहेब के बनाये संविधान में नागरिकों को प्रदान किये गए शक्तियों को छीना जा सकता है. इसलिए सोच समझ कर लोगों को मतदान करने की जरूरत है. उक्त बातें फतेहपुर सालबागान में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कही. उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश में पिछले दो चुनावों में झूठ बोल कर वोट लिया, लेकिन आपसे किए एक भी वादा पूरा नहीं किया. लोगों को न तो 15 लाख मिले और न ही काला धन देश वापस आया. दो करोड़ रोजगार का वादा भी पूरा नहीं हुआ. वहीं झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने कहा कि भाजपा देश का पैसा लूटकर अपने अमीर दोस्तों की तिजोरियां भरी है. देश के सबसे गरीब लोगों की मूल जरूरत जैसे आटा, दही, दवाई, पढ़ाई आदि पर भी जीएसटी लगाया है, जिसका खामियाजा आम गरीबों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने झामुमो गठबंधन को भारी मतों से जीत दिलाकर मजबूत सरकार बनाने की अपील की. मौके पर झामुमो महासचिव विजय सिंह, सचिव परेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो, फतेहपुर प्रमुख अरबिंद मुर्मू, जलालुदीन अंसारी, असीम मंडल, वकील सोरेन, मनोरंजन सिंह, वरुण मंडल, नारायण चंद्र महतो, विनय चौधरी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version