नाला. नाला विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों से प्रभावित होकर बानरनाचा पंचायत के पूर्व मुखिया आशुतोष सोरेन ने अपने समर्थकों के साथ झामुमो का दामन थामा. विधायक सह झारखंड विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया. मुखिया आशुतोष सोरेन सहित उनके 60 समर्थकों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. जानकारी हो कि इससे पूर्व मुखिया आशुतोष सोरेन भाजपा में थे, लेकिन वर्तमान विधायक के विकास कार्य को देखते हुए उन्होंने झामुमो की सदस्यता ली. मौके पर विस अध्यक्ष ने कहा कि इससे पूर्व भी नाला विधानसभा से भाजपा के विधायक केबिनेट कृषि मंत्री बने, लेकिन उनका एक भी विकास का कार्य सरजमीं पर नहीं दिखाई देता है. उन्होंने नाला की जनता को ठगने का कार्य किया है. वह अपने और अपने परिवार का ही विकास किया है. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. लोगों को सिर्फ दिगभ्रमित करने का कार्य करती है. कहा अब जनता जाग चुकी है. भाजपा के झांसे में आने वाले नहीं है. कहा कि जब विधानसभा के अध्यक्ष बने तो उन्हें लगा कि नाला विधानसभा को एक पहचान दिलाई जाय. इसलिए इसी सोच के साथ शिक्षा के क्षेत्र में फतेहपुर में मॉडल डिग्री कॉलेज बनाया. नाला विधानसभा क्षेत्र में एक भी सरकारी कॉलेज नहीं था. फ़तेहपुर में मैट्रिक के बाद आगे की पढ़ाई के लिए बच्चों और अभिभावकों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती थी. बिजली की खराब स्थिति को देखते हुए कुंडहित में बिजली ग्रिड का निर्माण किया. पहले की अपेक्षा बिजली में काफी सुधार हुआ है. वहीं किसानों के उपज के बर्बादी को देखते हुए नाला के सालूका में 25 करोड़ की लागत से कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया. किसानों के उपज अब बर्बाद नहीं होगा. कहा कि नाला विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया. बहुत कम गांव ही बचे हैं जहां सड़क की जरूरत है. कई बड़े बड़े पुलिया का निर्माण हुआ. उन्होंने कहा कि नाला के पलास्थली रेलवे लाइन को चालू कराने के लिए भी काफी प्रयास किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो, वकील सोरेन, उज्ज्वल यादव, सुमन यादव, नरेश मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है