भाजपा का विकास से कोई लेना-देना नहीं है : पूर्व सांसद
जामताड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी का जनसंपर्क अभियान जारी है.
जामताड़ा. जामताड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी का जनसंपर्क अभियान जारी है. इस अवसर पर विभिन्न दल को छोड़कर कई लोग जामताड़ा में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी और कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय दुबे के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मधुबन, महेशपुर, बैजनाथडीह, दलबेड़िया, बरियारपुर, कनाडीह, मालवा आदि गांवों के हरिप्रसाद राय, राजमोहन राय, गोविंद राय, दिलीप राय, जिया राय, हेमलाल सोरेन, बसंत सोरेन, परेश राय, रणजीत राय, जय सिंह सोरेन, दीपक राय, सुंदर राय, तपन हेंब्रम, भागी राय, मनोहर हेंब्रम, सुरेश रजवार, कौशल्या देवी आदि कांग्रेस में शामिल हुईं. मौके पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा भाजपा केवल जाति-पाति की राजनीति करती है और विकास से उनका कोई लेना-देना नहीं है. झारखंड में पिछले 18 वर्षों तक भाजपा शासन का रहने के बावजूद, जनता के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले पांच वर्षों में अनेकों महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू कर झारखंड की जनता को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य किया है. डॉ इरफान अंसारी ने अपने क्षेत्र में व्यापक विकास कार्य कराए हैं, जिससे जनता का समर्थन और स्नेह उन्हें निरंतर मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है