जामताड़ा. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने शनिवार को पत्रकार वार्ता की. कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा झारखंड में अफवाह फैलाके, लोगों को भ्रमित करके व प्रलोभन देकर हथकंडे अपना रहे हैं. सच को झूठ, झूठ को सच करने में भाजपा माहिर है. वह जिन-जिन राज्यों में गये हैं वहां की सीट राज्यसभा के लिए देते हैं. गढ़वा में एक भाजपा नेता को राज्य सभा के लिए सीट देने की बात कही. जामताड़ा आये तो यहां बाटुल झा को भी राज्य सभा का सीट देने की बात कही. कहा मुझे पता नहीं कि असम में राज्यसभा की कितनी सीट है. चुनाव हारने के बाद सभी वादा भूल गये. कहा भाजपा की पुरानी आदत है, इसका चाल सभी लोग समझ चुके हैं. इसलिए यह शगूफा फैलाकर लोगों को भ्रमित करना बंद कर दें. पूर्व सांसद ने कहा यहां के नेता सीधे जरूर है, लेकिन मूर्ख नहीं हैं. सब कुछ लोग समझ रहे हैं. कहा भ्रम फैलाकर लोगों का वोट ठगने का काम न करें. लोगों को गुमराह न करें. मौके पर मधुसूदन चंद्रा, नंदकिशोर सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है