16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा सरकार गरीबों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों के साथ कर रही है सौतेला व्यवहार, उनके हक अधिकार को समाप्त करने का कर रही है काम : कल्पना सोरेन

झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला. कहा कि भाजपा गरीबों व आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. उनके हक अधिकार को समाप्त करने का काम कर रही है.

नाला. नाला के नतुनडीह मैदान में शनिवार को दुमका लोकसभा सीट से महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने सीधे केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला. कहा कि भाजपा गरीबों व आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. उनके हक अधिकार को समाप्त करने का काम कर रही है. झारखंड के वीर सपूत तिलका मांझी, बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, चांद भैरव ने शोषण, दमन, अत्याचार के खिलाफ अंग्रेजों की हुकूमत से लंबी लड़ाई लड़े. झारखंड संघर्ष की भूमि है. झारखंड के लोग गरीब हो सकते हैं, लेकिन कभी सर नहीं झुका सकते. गुरुजी ने भी सर नहीं झुकाया. कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी भाजपा के समक्ष सर नहीं झुकाए. जिसके कारण उन्हें झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल में डाल दिया. आप सबों के आशीर्वाद से हेमंत सोरेन ने गठबंधन सरकार बनायी जो भाजपा वाले को रास नहीं आयी. कहा कि कोरोना काल में हेमंत सोरेन ने अपनी जान की परवाह किए बिना अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने का काम किया. यही नहीं एक भी मजदूर को भूख से मरने नहीं दिया. आज कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड पर प्रश्नचिह्न लग गया है. मोदी सरकार ने लोगों की जान को जोखिम में डाल दिया. भाजपा शासनकाल में राज्य के साढ़े सात हजार स्कूलों को बंद कर दिया गया था. हेमंत सोरेन की सरकार बनते ही उन स्कूलों फिर से खोला गया. ग्रामीण क्षेत्र के गरीब छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोला. भाजपा सरकार ने गरीबों के राशन कार्ड को डिलीट कर दिया था. हेमंत सोरेन की सरकार बनते ही 20 लाख हरा राशन कार्ड बनाया और गरीबों की जिंदगी को संवारने का काम किया. कहा कि आइएनडीआइए संविधान व लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है. कहा कि आज आपकी उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार से राज्य का बकाया एक करोड़ 36 लाख रुपए मांग की लेकिन नहीं दिया. यह पैसा मिल जाता तो राज्य का विकास तेजी से होता. कल्पना ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. जेल के ताले की चाबी आप जनता के पास है. आपके वोट एवं भाजपा की विदाई से जेल का ताला टूटेगा. लोगों का हुजूम देखकर कल्पना सोरेन काफी गदगद दिखी एवं लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. कल्पना सोरेन ने आगामी एक तारीख को गठबंधन समर्थित प्रत्याशी नलिन सोरेन को तीर कमान छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.

नलिन सोरेन से योग्य, एक भी प्रत्याशी मैदान में नहीं है : विस अध्यक्ष

मौके पर स्थानीय विधायक सह स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि पांच साल में भाजपा ने नाला विधानसभा क्षेत्र में एक भी काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के किसान, मजदूर, छात्र, नौजवानों की दशा-दिशा बदलने की कई योजनाओं को धरातल पर उतारा, जिसे भाजपा वाले हजम नहीं कर पा रहे हैं. कहा कि राज्य के गरीब लोगों का आवास का पैसा केंद्र सरकार ने नहीं दिया. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गरीब लोगों के केंद्र सरकार से अच्छा अबुआ आवास योजना लाया. आज गरीब लोग काफी खुश हैं. यही नहीं गरीब वृद्ध विधवाओं के लिए सर्वजन पेंशन योजना से आच्छादित किया गया. महिलाओं के लिए उम्र सीमा को 60 वर्ष से घटाकर 50 वर्ष कर दिया एवं पेंशन देने का काम किया. विस अध्यक्ष ने कहा नलिन सोरेन से योग्य एक भी प्रत्याशी मैदान में नहीं है. इसलिए आप तमाम लोगों से गुजारिश है कि ऐसे योग्य जनप्रतिनिधि को चुनकर संसद भेजें ताकि आपके आवाज संसद में गुंजे. मौके पर गठबंधन के मामले विधायक विनोद सिंह ने कहा यह चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है. एक तरफ संविधान में दलित, आदिवासी, पिछड़ों को जो अधिकार मिला हुआ है उसे समाप्त करने की साजिश हो रही है, तो दूसरी ओर संविधान सम्मत इन अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ रही है. तय आपको करना है कि आप किसके पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा देश में सामाजिक विषमता पैदा कर फिर एकबार सत्ता में आसीन होना चाहती है, लेकिन जनता अब जाग चुकी है. कहा कि भाजपा से गरीबों की भलाई नहीं हो सकती. ये तो पूंजीपतियों की भलाई के लिए कार्य कर रही है. महंगाई, बेरोजगारी पर बात नहीं करती है. उन्होंने नौजवानों को इशारा करते हुए कहा कि आप भाजपा के झांसे में नहीं पड़े. जो आपके हितों के लिए लड़ रही है, उनका हाथ मजबूत करने को कहा.

मौके पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि अब तो दस वर्ष का समय पूरा हो गया है. क्या 15 लाख रुपये मिले, किसानों की आय दोगुनी हुई, दो करोड़ लोगों को नौकरी मिली, लेकिन इसका जवाब भाजपा के नेताओं के पास नहीं है. आपके बेटा हेमंत सोरेन ने जब गरीबों का काम प्रारंभ किया तो उन्हें जबरन जेल में डाल दिया गया. पूरे प्रदेश से भाजपा और उनके सहयोगियों की विदाई चार जून को होने वाली है. इसलिए आप नलिन सोरेन को भारी मतों से जिताने की अपील की.

प्रत्याशी नलिन सोरेन ने कहा कि गुरुजी के साथ मिलकर अलग राज्य निर्माण के लिए लड़ाई लड़ी. राज्य अलग हुआ लेकिन सत्ता लड़ाई लड़ने वाले के हाथ में नहीं होकर भाजपा के हाथ में चली गयी. इसलिए राज्य का समुचित विकास नहीं हुआ. गरीब और गरीब होते गए. कहा कि हमलोग विधानसभा से 1932 आधारित स्थानीय नीति, पिछड़ों के लिए आरक्षण, सरना धर्म कोड पारित किया. लेकिन राजभवन से रोक दिया जाता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप एक तारीख को इवीएम के तीर कमान छाप के सामने बटन दबाकर अपना बहुमूल्य वोट दें. मौके पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने भी सभा को संबोधित किया. मौके पर झामुमो जिला सचिव परेश यादव, अशोक महतो, प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य, भवसिंधु लायक, जयधन हांसदा, सलीम जहांगीर, अब्दुल मन्नान, जनार्दन भंडारी, कांग्रेस के गणेश मित्र, समर माजि, पूर्णिमा धर के अलावा राजद एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें