जामताड़ा. राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने भाजपा पर चुनावी मुद्दों से ओबीसी समुदाय को बाहर रखने का आरोप लगाया है. उन्होंने जामताड़ा में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार डॉ इरफान अंसारी को समर्थन देने की अपील की. श्री गुप्ता ने बताया कि इंडिया गठबंधन के घोषणा-पत्र में ओबीसी समुदाय के लिए स्वतंत्र मंत्रालय, मंडल कमीशन की सिफारिशें लागू करना, जातीय जनगणना और आरक्षण बढ़ाने को प्राथमिकता दी गयी है. उन्होंने भाजपा की रघुवर सरकार के दौरान ओबीसी आरक्षण घटाने और उनके अधिकारों को कुचलने का आरोप लगाया है. कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने इसे बढ़ाने और जातीय जनगणना की दिशा में ठोस पहल की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जातीय जनगणना और आरक्षण के 50% की सीमा तोड़ने का संकल्प भी उल्लेख किया गया. मौके पर महिला मोर्चा महासचिव पूनम देवी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है