Loading election data...

भाजपा जीतेगी झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटें : प्रदीप वर्मा

सभी शक्ति केंद्र और बूथस्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की गयी. प्रदेश भाजपा महासचिव प्रदीप वर्मा ने सभी भाजपा नेता और पदाधिकारी को आगामी दुमका लोकसभा चुनाव के निमित्त सभी प्रकार की तैयारी के लिए मार्गदर्शित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 9:23 PM

जामताड़ा. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रविवार को जामताड़ा भाजपा संगठन की बैठक हुई. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सह प्रदेश भाजपा महासचिव प्रदीप वर्मा, पूर्व मंत्री सत्यानंद झा, भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह समेत अन्य शामिल हुए. इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी और प्रवासी कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श कर बूथ स्तर की रणनीति बनायी गयी. सभी शक्ति केंद्र और बूथस्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की गयी. प्रदेश भाजपा महासचिव प्रदीप वर्मा ने सभी भाजपा नेता और पदाधिकारी को आगामी दुमका लोकसभा चुनाव के निमित्त सभी प्रकार की तैयारी के लिए मार्गदर्शित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी लोकसभा सीटों के साथ दुमका लोकसभा सीट से भी भाजपा प्रत्याशी की रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से चुनाव जीतेगी. केंद्र में फिर से तीसरी बार नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी सरकार बनेगी. भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा जामताड़ा जिला भाजपा संगठन और सभी प्रवासी कार्यकर्ताओं की में दुमका लोकसभा चुनाव की तैयारी के निमित्त प्रदेश भाजपा महासचिव प्रदीप वर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. कहा जामताड़ा विधानसभा और नाला विधानसभा के सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ता समर्पण की भाव से बूथस्तर पर कार्य कर रहे हैं. जामताड़ा जिले के जनमानस का का भी रुझान भाजपा के प्रति है और हमलोग दुमका लोकसभा सीट को रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से जीतेंगे. कहा सीता सोरेन को दुमका से सांसद बनाकर दिल्ली भेजेंगे और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनायेंगे. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह, महामंत्री प्रभाष हेंब्रम, अभय सिंह, हरिमोहन मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version