कांग्रेस पार्टी धरना-प्रदर्शन कर बहा रही है घड़ियाल आंसू : मिसफिका हसन
कानून के तहत उन पर कार्रवाई की गयी है. सही समय पर टैक्स नहीं भरने के कारण हो रहा है
कुंडहित. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के मंत्री मिसफिका हसन ने कुंडहित में पत्रकार वार्ता आयोजित की. पत्रकारों से कहा कि आज देश में कांग्रेस पार्टी पर आयकर विभाग की ओर से जो एक्शन लिया गया है, उसके विरुद्ध कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर धरना प्रदर्शन कर रही है. कहा कि कानून के तहत उन पर कार्रवाई की गयी है. सही समय पर टैक्स नहीं भरने के कारण हो रहा है. कहा कि 2017-18 में जो टैक्स भरने का था उन्होंने नहीं भरा. आयकर विभाग की ओर से टैक्स डिफॉल्टर बताया गया. आम आदमी पर जो कानून लागू होता है वही कानून कांग्रेस पार्टी पर लागू हुआ है. गांधी परिवार देश के संविधान से ऊपर नहीं है. उन्हें भी इस देश के कानून को मानना है. कांग्रेस पार्टी आज घड़ियाल आंसू रो रही है और केंद्र सरकार पर अत्याचार का आरोप लगाया जा रही है जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि उन पर कोई अत्याचार नहीं किया गया है. कांग्रेस पार्टी ने जो भ्रष्टाचार किया है उसे छुपाने के लिए जान बूझकर धरना प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस ने इनकम टैक्स एक्ट 13ए का उल्लंघन किया है, जिससे उन पर एक्शन लिया गया है. भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य है कि जनता का पैसा लूटने नहीं देंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से संताल परगना सहित पूरे देश में कमल खिलेगा. मौके पर पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा ‘बाटुल’, लोकसभा कोर कमेटी के सदस्य माधव चंद्र महतो, जिलाध्यक्ष सुमित शरण थे.