भाजपा किसान मोर्चा ने किसानों की समस्याओं पर किया विचार
भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा किसान मोर्चा की बैठक हुई. अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नंद किशोर झा ने की.
जामताड़ा. भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा किसान मोर्चा की बैठक हुई. अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नंद किशोर झा ने की. बैठक में मुख्य रूप से किसान मोर्चा के राष्ट्र महामंत्री सह झारखंड चुनाव प्रभारी रामनरेश तिवारी, प्रदेश मंत्री कमलेश मंडल उपस्थित रहे. मौके पर किसानों की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर विस्तार रूप से चर्चा की गयी. भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्र महामंत्री राम नरेश तिवारी ने केंद्र सरकार के किसान कल्याण योजना पर प्रकाश डाला. किसानों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का कृषि क्षेत्र लगातार मजबूत हो रहा है. किसानों के सशक्तिकरण के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है. प्रदेश मंत्री कमलेश मंडल ने कहा कि राज्य सरकार यहां के किसान भाइयों को छलने का काम कर रही है. क्योंकि राज्य सरकार के पांच वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन राज्य के किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया है. यदि किया है तो कोई भी एक योजना का नाम बता दे जो किसानों के हित में किया हो. उन्होंने राज्य स्तर पर चल रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी. किसानों को आश्वस्त किया कि भाजपा किसान मोर्चा उनके हर संघर्ष में उनके साथ खड़ा है और खड़ा रहेगा. उन्होंने जिले के किसानों से अपील की कि वह एकजुट होकर भाजपा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें. अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें. मौके पर भाजपा नेता सुनील कुमार हांसदा, सुकुमार सरखेल, मोहन शर्मा, राजेश यादव, आभा आर्या, गीता मंडल, धनंजय मंडल, भीम महतो, गौर बाउरी, डब्ल्यू मिश्रा, रोटू दास, नरेश बर्मन, रंजीत राणा, भीम महतो, उदय मंडल, मनोज दे, प्रदीप मंडल, कैलाश भंडारी, सुनील मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है