भाजपा नेत्री ने कार्यकर्ताओं को बांधी राखी
भाजपा नेत्री बिथिका झा ने कुंडहित के सिंह वाहिनी मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं की कलाई पर राखी बांधी.
कुंडहित. भाजपा नेत्री बिथिका झा ने कुंडहित के सिंह वाहिनी मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं की कलाई पर राखी बांधी. मौके पर सभी भाइयों ने उनकी रक्षा का संकल्प लिया. बिथिका झा ने भी भाइयों के दीर्घायु होने की कामना की. कहा इस पवित्र त्योहार के दिन बहन अपने भाई को प्यार के डोर के रूप में राखी बांधती हैं. रक्षाबंधन का त्योहार न सिर्फ हिंदू बल्कि सभी धर्मों के लोग आपस में मिलजुल कर मानते हैं. रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम और संबंधों का त्योहार है, जो जाति और धर्म से परे हटकर है. मौके पर मंडल अध्यक्ष वरुण मंडल, प्रखंड महामंत्री प्रणव नायक, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष प्रदीप पौतंडी आदि मौजूद थे. नाला में भी धूमधाम से मना रक्षाबंधन का त्योहार नाला. भाई-बहन के अटूट प्रेम, विश्वास और समर्पण के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बहनों ने अपने भाई के ललाट में तिलक लगाकर और कलाई पर राखी बांधकर भाई बहन के अटूट रिश्ता रखने की मन्नतें की. भाई को सभी प्रकार की विपत्तियों से रक्षा करने, जीवन में तरक्की करने की प्रार्थना भगवान से की. मौके पर भाइयों ने भी बहनों को विपरीत परिस्थितियों में रक्षा करने का वचन दिया. भाइयों ने बहनों को आकर्षक उपहार प्रदान किए. वहीं दूर में रह रहे भाई व बहनों ने भी राखियां भेजी. क्षेत्र में पुरोहितों की ओर से रक्षा सूत्र बांधने की परंपरा है. उन्होंने लोगों को रक्षा सूत्र बांधे. रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का प्रसिद्ध त्योहार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है