बिंदापाथर. भाजपा की ओर से बुधवार को खैरा व बिंदापाथर मंडल में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई गयी. बिंदापाथर के स्वामी विवेकानंद शिशु निकेतन में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर गोड्डा के पूर्व विधायक अमित मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण, माधव चंद्र महतो आदि ने अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया. पूर्व विधायक अमित मंडल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी आजीवन देश के लिए जीवन व्यतीत किये है. अटल बिहारी सिर्फ भाजपा का ही नहीं, देश का सर्वमान्य नेता थे. मौके पर प्राचार्य अमर कुमार सिंह, मितेश शाह, राम सिंह यादव, दुलाल सिंह, दिलिप हेम्ब्रम, अबिता हांसदा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है