भाजपा महिला मोर्चा ने दुमका सीट जीतने को लेकर बनायी रणनीति
बुधुडीह स्थित भाजपा जिला कार्यालय में महिला मोर्चा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की.
जामताड़ा. बुधुडीह स्थित भाजपा जिला कार्यालय में महिला मोर्चा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की. इसमें दुमका लोकसभा कलस्टर प्रभारी रेणुका मुर्मू, संयोजक बबिता झा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नीना शर्मा, सुजाता सिंह आदि शामिल हुईं. सभी वक्ताओं ने महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ दुमका लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने को लेकर चर्चा की. वहीं दुमका लोकसभा कलस्टर प्रभारी रेणुका मुर्मू ने बतायी कि प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से पांच वर्षों में जनहित से जुड़े योजनाओं को चलाकर लोगों राहत दी है, उसे जन-जन तक पहुंचना है. देश में जो विकास हुआ है उस माध्यम से हमलोग ग्रामीण स्तर तक जाकर लोगों से अपील करेंगे कि लोकसभा प्रत्याशी को वोट देकर एकबार पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करें. वहीं संयोजक बबिता झा ने कहा कि चुनौती का सामना करना ही भाजपा का उद्देश्य है. दुमका लोकसभा की सीट इस बार हमलोग फिर से जीत कर परचम लहराने का काम करेंगे. मौके पर आभा आर्या, रीता शर्मा आदि थीं.