भाजपाइयों ने की वीरेंद्र मंडल को प्रत्याशी बनाने की मांग
भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय नेता वीरेंद्र मंडल को जामताड़ा विधानसभा से पार्टी का प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की.
जामताड़ा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जामताड़ा में विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय नेता वीरेंद्र मंडल को जामताड़ा विधानसभा से पार्टी का प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की. पार्टी नेतृत्व से अपनी मांगों को रखा. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल को जामताड़ा विधानसभा से पार्टी का प्रत्याशी बनाने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि वीरेंद्र मंडल का जनसमर्थन मजबूत है और वह क्षेत्र की समस्याओं को बेहतर तरीके से समझते हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोर देकर कहा कि यदि पार्टी नेतृत्व उनके मांगों पर विचार नहीं करता है तो इसका असर विधानसभा चुनावों में देखने को मिल सकता है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से अपील की कि वे जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की आवाज को सुने. वीरेंद्र मंडल को जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित करे. मौके पर नारायणपुर मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय ओझा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणजीत राणा, मुकेश यादव, बलराम मंडल, राजेंद्र मंडल, मुरलीधर सिंह, जागेश्वर सिंह, अंकुल यादव, हीरालाल मंडल, राजेश यादव, बलदेव मंडल, मोहन राय, सरजू पंडित, कुबेर सिंह, श्याम सुंदर राय, भूदेव मंडल, प्रकाश यादव, सीमांत महतो, मिहिर गोराई आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है