कुंडहित. सदस्यता अभियान को लेकर सोमवार को भाजपा कुंडहित एवं बागडेहरी मंडल की बैठक हुई. कुंडहित मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष वरुण मंडल व बागडेहरी मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष बनमाली मंडल ने की. मौके पर भाजपा नेता माधव चंद्र महतो ने कहा कि भाजपा की सदस्यता अभियान आज से शुरू हो रहा है. भारतीय जनसंघ से अब तक हमने देश में एक नयी राजनीतिक संस्कृति लाने की कोशिश की है. इसलिए हर छह साल के बाद पार्टी सदस्यता अभियान चलाती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कार्यकर्ता संगठन के इस महापर्व सदस्यता अभियान में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए हर बूथ तक पहुंचे. समाज के हर वर्ग को इस अभियान के तहत पार्टी से जोड़ें. मौके पर कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है