भाजपाइयों ने नारायणपुर में बाबूलाल का किया स्वागत
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का मंगलवार को नारायणपुर में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
नारायणपुर. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का मंगलवार को नारायणपुर में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. दरअसल सड़क मार्ग से बाबूलाल मरांडी जामताड़ा जा रहे थे. इसी दौरान नारायणपुर प्रखंड कार्यालय ks मुख्य द्वार के समीप मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंग वस्त्र एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस बार बहुमत के साथ जनादेश नहीं मिला. इस कारण हमारे राज्य में सरकार नहीं बन पायी, लेकिन विपक्ष की भूमिका हमलोग पूरी मजबूती के साथ निभा रहे हैं. कार्यकर्ताओं को अभी से जुड़ जाना है. आने वाला समय इस राज्य के साथ पार्टी के लिए भी काफी निर्णायक होगा. मौके पर पार्टी नेता संजय मंडल, शब्बीर अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है