22 दिसंबर से चलेगा भाजपा सदस्यता अभियान : जिलाअध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर गोराईनाला मंडल में बुधवार को बैठक हुई.
जामताड़ा. भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर गोराईनाला मंडल में बुधवार को बैठक हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुखिंदर टुडू ने की. प्रभारी के रूप में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुणाल सिंह उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर से 14 जनवरी तक सदस्यता अभियान चलेगा. एक-एक लोगों को जोड़ने और सदस्य बनने का काम भाजपा कार्यकर्ता करेंगे. मौके पर भाजपा नेता सुनील हांसदा ने कहा कि गांव-गांव जाकर हमारे कार्यकर्ता लोगों से संपर्क करेंगे और जिले में ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने का काम करेंगे. इस बार सदस्यता की प्रक्रिया ऑनलाइन है. कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन की प्रक्रिया बताई गयी. मौके पर रवि महतो, सनोज महतो, संजय मिर्धा, धनंजय टुडू, रूपेश मिर्धा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है