हेमंत सरकार ने युवाओं, किसानों व महिलाओं को ठगा : लक्ष्मीकांत
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं के साथ बनायी जीत की रणनीति
जामताड़ा. जिला कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विस चुनाव में जीत की रणनीति बनायी. उन्होंने कहा कि मुश्किल से हमारे पास मात्र आठ दिनों का वक्त बचा है. यही आठ दिनों में सभी कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में अपना दम दिखाना है. भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को जीत दिलाकर विधानसभा भेजना है. कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि हम सौ प्रतिशत झारखंड जीतने जा रहे हैं. यहां से झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन का सरकार बाहर हो जायेगी. बस आप लोगों को भी काम करना है. आपको जामताड़ा विधानसभा से अपना विधायक भेजना है. कहा आप सभी कार्यकर्ताओं को अब अपने बूथ में डट कर रहना होगा. केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को बताना होगा, जो यहां कि सरकार यहां के जनता के लिए लागू ही नहीं कर पायी है. यहां के जनता को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. हेमंत सरकार पांच सालों में युवाओं को, महिलाओं को, किसानों को सिर्फ ठगने का काम किया है. सारे वर्ग सरकार से शोषित महसूस कर रहे हैं. यह बात झारखंडवासियों को भी पता है. बस हमें जरूरत है. यह सब बातें फिर से जनता के बीच लाना और उनको बताना है कि किस तरह से झारखंड सरकार पूरे झारखंडवासियों को पांच साल सिर्फ बरगलाने की कोशिश की है. मौके पर भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे, जिला अध्यक्ष सुमित शरण, जिला महामंत्री मितेश शाह, भाजपा नेता सुनील हांसदा, विनोद मंडल, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश राय तथा संतन मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष सुकुमार सरखेल, गोवर्धन मंडल, जिला मंत्री सह विधानसभा संयोजक मोहन शर्मा, विधानसभा सह संयोजक देवाशीष मनोरंजन दत्ता, मिहिजाम नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता, चंडी चरण दे, बालमुकुंद दास, सुजाता भैया, राजेश यादव, आभा आर्या, प्रदीप राउत, आनंद पोद्दार, प्रवीण मिश्रा समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है