नारायणपुर. भाजपा नारायणपुर मंडल की ओर से बुधवार को सबनपुर, कमलडीह, चंद्रपुर गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गयी. इस दौरान भाजपाइयों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. इस दौरान नारायणपुर मंडल प्रभारी सुजाता सिंह भैया, विधानसभा प्रवासी शुभाशीष भट्टाचार्य, नारायणपुर मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, भाजपा सोशल मीडिया संयोजक आनंद पोद्दार आदि मौजूद रहे. कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय राजनीति के पुरोधा, बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी, एकात्म मानववाद और अंत्योदय के विचारों के साथ उन्होंने प्रगतिशील विचारधारा देने का काम किया. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक से लेकर भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष तक विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया था. इनका भारतीय साहित्य में भी विशेष योगदान रहा है. मौके पर संजय ओझा, वरुण रवानी, कालीचरण दास, पुरुषोत्तम पंडित, रमेश दुबे, पंकज तिवारी, वरुण, भागीरथ पंडित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है