भाजपा एसटी मोर्चा ने राज्यपाल के नाम से बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

भापजा एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुकमुनी हेंब्रम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम से बीडीओ जमाले राजा को ज्ञापन सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 10:06 PM

कुंडहित. संताल परगना के सभी जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठिये के कारण आदिवासी समाज की घटती आबादी की जांच एसआइटी से कराने के लिए बुधवार को भापजा एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुकमुनी हेंब्रम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम से बीडीओ जमाले राजा को ज्ञापन सौंपा. कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिये की समस्या झारखंड में विकराल रूप धारण कर रही है. घुसपैठियों से सबसे ज्यादा समाज आदिवासी समाज प्रभावित है. वे लव जिहाद, लैंड जिहाद के माध्यम से आदिवासी बेटियों से शादी रचा रहे हैं और उनकी जमीन पर भी कब्जा कर रहे हैं. आज संथाल परगना सहित पूरे झारखंड के डेमोग्राफी में अप्रत्याशित बदलाव आए हैं, जिस प्रकार से प्रदेश में आदिवासियों की आबादी तेजी से घट रही है उसके कारण समाज पर चौतरफा पर संकट है. आदिवासियों की माटी बेटी रोटी सब असुरक्षित हैं. मौके पर प्रवीण प्रभाकर, माधव चंद्र महतो, भाजपा नेत्री बिथिका झा, विष्णु मंडल, जिला मंत्री गया प्रसाद मंडल, मंडल अध्यक्ष वरुण मंडल, हरिसाधन मंडल, भाजपा एसटी मोर्चा के लक्खीसर हेंब्रम, अबिता हांसदा, शिवधन हांसदा, विकास हांसदा, अंकित हेंब्रम, संदीप हेंब्रम आदि कार्यकर्ता थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version