भाजपा ही कर सकती है बेटियों की सुरक्षा: राफिया नाज़
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज़ ने जामताड़ा स्थित जिला कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की. उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का महिला अपमान का जो प्रोटोकॉल है,
संवाददाता, जामताड़ा. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज़ ने जामताड़ा स्थित जिला कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की. उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का महिला अपमान का जो प्रोटोकॉल है, उसे उनके प्रत्याशी पूरी तरह से धरातल पर लागू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां के कांग्रेस विधायक ने जामताड़ा की जनता को केवल लूटने का काम किया है. इसका परिणाम यह हुआ कि आज जामताड़ा के युवा साइबर क्राइम की ओर बढ़ रहे हैं. राफिया नाज़ ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने के बजाय उन्हें अशिक्षा और बेरोजगारी की ओर धकेला गया है. अब, जब उनकी राजनीतिक पारी समाप्ति की ओर है, तो जनता उन्हें उनके कार्यों का जवाब देगी. भाजपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की घुसपैठियों के खिलाफ सख्त नीति है. उन्होंने झामुमो और कांग्रेस पर महिलाओं के साथ छलावा करने का आरोप लगाया. राफिया ने कहा कि अबतक झारखंड में महिला आयोग का गठन नहीं हुआ है. राज्य के 90% पुलिस थानों में महिला उपनिरीक्षक तक की नियुक्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि, राज्य में महिला उत्पीड़न के 16,162 मामलों में से 8,000 से अधिक मामलों की जांच अब तक शुरू नहीं हुई है. भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2022 में कई पॉक्सो एक्ट के अपराधियों को रिहा कर दिया गया. उन्होंने कहा कि झारखंड की बेटियों की सुरक्षा केवल भाजपा ही सुनिश्चित कर सकती है. उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार जामताड़ा की जनता सीता सोरेन को पूर्ण समर्थन देगी और इस महिला विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकेगी. उनका कहना था कि भाजपा ही वह पार्टी है, जो महिलाओं और बेटियों के हितों की रक्षा कर सकती है. मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आभा आर्या, भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रिंस कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है